Hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023

दोस्तों अगर आप भी अच्छी motivational ढूंढ रहे हो तो आप बिल्कुल सही आए हो आपको यहां पर motivational shayari, hard work self motivational shayari, life motivational shayari, success motivational shayari, student motivational shayari, sarkari job motivational, यह सभी शायरियां आपको हमारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध मिलेगी आशा करते हैं कि आपको यह शायरियां पसंद आएगी

दोस्तों अपने जीवन में मोटिवेशनल की बहुत ही जरूरत होती है अगर हम कोई भी काम जैसे की जॉब की तैयारी या फिर स्टूडेंट है तो हमें मोटिवेशनल की आवश्यक जरूरत पड़ती है तो आप इन शायरियों को पढ़कर भी मोटिवेट हो सकते हो और अपने दोस्तों को भी इन शायरियों को भेजकर उनको भी मोटिवेट कर सकते हो आपसे आशा करते हैं कि आपको यह शायरियां बहुत ही पसंद आएगी

जुनून मोटिवेशनल शायरी

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


 जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का 


ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है अलग पहचान बनाने में , दो पल का आलस लगता है फिर से भीड़ में मिलाने में।।


यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है। पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है


आखो में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।


सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।”


“सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों, जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है, मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है।”


“जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा, आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब, कल बदल कर दिखलाऊंगा।


“वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता, जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है।”


“”मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है। डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में, और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।”


जिंदगी मोटिवेशनल शायरी

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


“हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं, एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं।”


“यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है। पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।”


“डूबकर मेहनत कर अपने आज पर, कल जब उभरोगे तो सबसे अलग निखरोगे।”


कामयाभी मुझे न मिले ये अलग बात है, पर में मेहनत ही न करू ये तो गलत बात है।”


“संगर्ष और तकलीफ न हो तो क्या मज़ा है जीने में, तूफ़ान भी थम जाते है जब आग लगी हो सीने में।”


“जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते। सफलता भी उन्ही को मिलती है जो वक़्त और हालत पर रोया नहीं करते।”


“घायल तो यहाँ हर परिंदा है मगर जो फिर से उड़ सके वही तो जिन्दा है।”


“चलता रहुगा पथ पर चलने में माहिर बन जाउगा, या तो मंजिल मिलेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाउगा।”


“आखो में मंजिल थी गिरे और संभलते रहे, आँधियो में क्या दम था चिराग तूफानों में भी जलते रहे।”


“न थके है खभी न हिम्मत हारी है, जज्बा है कुछ बनने का जिंदगी में इसलिए सफर जारी है।”


खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


“हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने, हादसे भी कुछ नहीं होसलो के सामने।”


देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा.


जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का ज़िक्र नहीं करते उनका ज़िक्र एक दिन सबकी जुबां पर होता है।


मेहनत से अपनी ऐसा नाम कर लो की तुम्हारे नाम से कोई मेहनत करने को बेताब हो जाए।


सफलता कभी भी शॉर्टकट से नहीं मिलती, इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.


मेहनत के बाजुओं में जोर ही इतना होता है मुसीबतें मैदान से बहार आसानी से हो जाती है।


अपने काम में इतने डूब जाओ कि आपको सक्सेस के अलावा किसी से कोई समझौता ना हो.


कड़ी मेहनत का रंग ही ऐसा आता है, इतिहास रचना मेहनतियों के लिए बड़ी बात नहीं।


लब्ज़ की आवाज़ चिल्लाकर भी कुछ कानों तक जाती है और मेहनत की शान्ति भी पूरी दुनिया को सुनाई दे जाती है


मिलता है इतना सब कुछ मिलता है की कभी सपने में भी न सोचा होगा लेकिन उसके काबिल तो बनो।


कड़ी मेहनत से ही भाग्य बदलता है इसीलिए अपने भाग्य को बदलने के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।


मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है.


सपने आराम से सोकर देखे जाते है पर इन्हे पूरा करने के लिए कई रातें बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है।


खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं है, लेकिन इसके बिना सफल होने का एक भी Chance नहीं है।


आसमान में देखो, हम अकेले नहीं है पूरा ब्रह्माण्ड हमारे साथ है, जो मेहनत करने वालों के सपने पूरे करने में उनकी मदद करता है.


फोकस ऐसा रखो की आपके और आपके सपनो / Dream के बिच में कोई न आ सके।


सारे सफल लोगों का इतिहास पढ़ चूका हूँ मैं मेहनत न करने की नसीहत किसी किताब में न लिखी थी।


जब आपको लगने लगे की आपका dream इतना बड़ा और अलग क्यों है तो समझ लेना अपने Dream को नहीं Dream ने आपको चुना है।


नसीब के लिखे पर मैं भरोसा नहीं करता मेरे पास मेहनत की कलम है अपना नसीब मैं खुद लिख लूँगा।


काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।


ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।


लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं, सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।


वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।


हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं, अपने पंखों पर भरोसा रख, हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।


बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।


Success Shayari in hindi 2 lines

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


जनाब जिसकी सोच बड़ी होती है उसके ही आगे चुनौती खड़ी होती है.!!


अगर मेहनत आपके हाथ है तो विपत्ति को भी संपत्ति बनने में देर नहीं लगती..!!


जिसने कांटों भरी राहों में भी चलना सीखा है उसने ही जमाने के तानों से खुद को सींचा है.!!


जिसने संघर्ष को अपना साथी बना लिया उसने ही इस दुनिया में खुद को काबिल बना लिया.!!


हौसला हो तो फासला क्या है !सने ही इस दुनिया में खुद को काबिल बना लिया.!!


अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !


जो तूफानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !


motivational shayari in hindi for student

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना हो, हमारी मंजिल तो आसमान है, और रास्ता हमें खुद बनाना है !


अकेले चलने का साहस रखो जनाब, कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !


भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !


जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है !


हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !


जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !


राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है !


रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !


Motivational Quotes in hindi

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा, कुछ न होगा तो तजरबा होगा !


हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !


चल यार एक नई शुरुआत करते है, जो उम्मीद जमाने से की थी, वो अब खुद से करते है !


जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो !


फर्क होता है खुदा और फकीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि, कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !


hard work motivational quotes

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला, नही बदलाव लाने की सोच रखते है !


हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !


बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !


अपने हौसले बुलंद कर, मंजिल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बड़ता जा, यह मंजिल ही तेरा नसीब है !


बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता, पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता !


होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे, धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी !


जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये !


आँधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा, उस दीये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा।

Motivational Shayari Inspirational Shayari

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


न पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारुंगा हौसला उमर भर, ये मैंने खुद से वादा किया है


जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए, ये आसमां भी आ जाएगा ज़मीं पर , बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।


जो यक़ीं के राह पर चल पड़े, उन्हें मंज़िलों ने पनाह दी, जिन्हे वस्वसों ने डरा दिया, वो कदम-कदम पर बहक गए।


बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।


मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हम से, हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।


तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।


Motivational shayari in hindi

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


हौसलों पर अपने जो ऐतबार करते हैं उन्हें, मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।


वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा हैं, हम लड़ेंगे... हम ख़ुदाओं से लड़े हैं।


दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।


उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।


चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी, लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।


success मोटिवेशनल शायरी in hindi

hard working self motivation motivational shayari in hindi on success | Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi 2023


आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।


ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें, आजमाइश की हदों को... आजमाना चाहिए।


​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है, बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।


जिन के होंटों पे हँसी पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंजिल को पाने वाले होंगे।


मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह, मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।


ये भी पढ़े,


दोस्तों आपको यह शायरियां कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताना हम ऐसी ही मोटिवेशनल शायरी आपके लिए लाते रहेंगे और हमारी इस वेबसाइट पर आपको सभी तरह की शायरियां उपलब्ध मिलेगी दोस्तों आपको बता दूं कि मोटिवेशनल एक ऐसी चीज है कि हारा हुआ आदमी भी अगर मोटिवेट हो जाए तो वह किसी भी कामयाबी को छू सकता है और अपनी लाइफ में कामयाब हो सकता है






metch contens