gaon ka business idea in Hindi in India | gaon me kaun sa business Kare | गांव में यह बिजनेस शुरू करें 2023

gaon ka business idea in Hindi in India | gaon me kaun sa business Kare | गांव में यह बिजनेस शुरू करें ,गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है

दोस्तों आज कि हम इस पोस्ट में आपको हम बताएंगे कि business Kaise start करें करने से पहले उनका हमें आइडियाज भी होना जरूरी है कि हम कौन सा बिजनेस करें तो आज आप सही जगह पर आए हो हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस बताएंगे जिनको आप गांव में कर सकते हैं अगर आप गांव से है तो बहुत ही अच्छी बात है अगर आप शहर से हैं तो आप गांव में यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं दोस्तों जो बिजनेस हम आपको बताएंगे यह बिजनेस आपकी जिंदगी बदल देगी मेहनत तो आपको करना ही पड़ेगा।
जो बिजनेस हम आपको बताएंगे इनको लोग कर भी रहे हैं और अच्छी आमदनी कम आ रहे हैं। और हम इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आपके लिए भी 20 ऐसे बिजनेस लेकर आया हूं जिनको आप गांव में कर सकते हैं जिसे आप गांव का बिजनेस कह सकते हैं। इस बिजनेस को आप अपने गांव या अपने घर से भी आप इसे शुरू कर सकते हैं। और इन बिजनेस को करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

गांव का बिजनेस जो हम आपके लिए बिजनेस आईडियाज लेकर आए हैं आप अपने घर की महिलाएं और बड़े बुजुर्ग भी कर सकते हैं। अगर आप किसी भी प्रकार कि जॉब करते हैं तो भी आप कर सकते हैं।

अगर आप इन बिजनेस आइडिया के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें कि वह कौन से बिजनेस हैं जिन्हें आप गांव से शुरू कर सकते हैं।

    1. कपड़े का बिजनेस

    दोस्तों अगर आप कपड़े का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप यह बिजनेस कर सकते हैं सबसे पहले आपको थोड़ा कपड़े के बारे में जानना और हुनर एवं कपड़े का ज्ञान होना जरूरी है। मतलब आपको मार्केटिंग करना आना चाहिए और आप इस बिजनेस को गांव में भी शुरू कर पाएंगे।
    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक शॉप होना चाहिए।

    •इसमें आप ₹20000 से लेकर ₹100000 तक का निवेश करना होगा जिससे आप बिजनेस स्टार्ट कर पाएंगे और धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं।

    •जिस जगह पर आपका दुकान है वहां पर आपको कुछ समझना है कि यहां के लोग किस तरह के कपड़े पहनते हैं मतलब पैशन के बारे में जानना जरूरी है।

    •कपड़े की जानकारी अच्छी होना चाहिए और 30 से 40 परसेंट मुनाफा कमा सकते हैं।


    2. ब्यूटी पार्लर


    दोस्तों हम आपको बता दें कि पहले शहर की महिलाएं ब्यूटी पार्लर जानते थे की ब्यूटी पार्लर सौंदर्य के लिए या फिर फैशन के लिए यूज करते हैं इस समय पर गांव की महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर जानने लगी है और अपने सौंदर्य के लिए उन्हें शहर जाना पड़ता है क्योंकि गांव में भी अब ब्यूटी पार्लर की जरूरत पड़ने लग गई है।
    अगर आप इस बिजनेस को अपने गांव में ही शुरू करते हैं तो यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद होगा।
    इस काम को आप घरेलू कार्य करते समय में भी पार्ट टाइम इस बिजनेस को कर सकते हैं इस बिजनेस के लिए आप को थोड़ा नॉलेज होना जरूरी है और यह बिजनेस महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।

    •ब्यूटी पार्लर को शुरू करने से पहले ब्यूटी टिप्स और संतरे के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

    •अपनी नजदीकी शहर में ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।

    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ₹20000 का इन्वेस्टमेंट करना जरूरी है।

    •ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में आप महीने में 15 से ₹20000 कमा सकते हैं।

    3. साउंड स्पीकर सर्विस का बिजनेस


    दोस्तों अगर आपके गांव से बिलॉन्ग करते हैं तो आपके लिए साउंड इस प्रकार का बिजनेस बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योंकि गांव में शादी विवाह अन्य प्रोग्राम ,जागरण ,रामायण ,धार्मिक, प्रोग्राम भागवत,कथा आदि आयोजन होते रहते हैं। और इन प्रोग्राम के लिए टेंट साउंड स्पीकर कुर्सियां अन्य और चीजों की जरूरत पड़ती है अगर आप इन सभी चीजों को रखते हैं तो आप गांव में अच्छा बिजनेस कर पाएंगे।

    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ₹50000 से ₹100000 तक इन्वेस्टमेंट करना होगा।

    •इस बिजनेस में आपको एक बार इन्वेस्ट करने की जरूरत है।

    •अगर आप किसी भी प्रकार की जॉब करते हैं तो पार्ट टाइम इस बिजनेस को भी कर सकते हैं।

    •इस बिजनेस में दुकान की जरूरत नहीं होगी इसे आप अपने घर से ही कर सकते हैं।

    साउंड सर्विस बिजनेस से आप 20,000 से ₹25000 महीना कमा सकते हैं।


    4. कबाड़ी का बिजनेस


    दोस्तों कबाड़ी का बिजनेस बहुत ही कम लोग करते हैं इस बिजनेस में लोग महीने की अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं इस बिजनेस को हर कोई नहीं करता आपको मालूम ही होगा कि कबाड़ी का बिजनेस हर कोई नहीं कर पाता है। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास साधन होना जरूरी है 

    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए तीन पहिए का टेंपो या फिर पिक अप मतलब फोर व्हीलर होना जरूरी है।

    •अगर आपके पास साधन की व्यवस्था नहीं है तो आप किराए पर ले सकते हैं।

    •जब आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो आप की बचत 50 परसेंट से 60 परसेंटेज तक होगी।

    •अगर आप महीने में 10 से 15 गांव में भी घूम जाते हैं तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।


    5. यूट्यूब चैनल


    दोस्तों इस समय पर यूट्यूब चैनल का प्रचलन बहुत ज्यादा हो रहा है पहले के समय में जो टेक्निकल नॉलेज रखते थे वही यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करते थे पर आज के समय में सौ पर्सेंट में से 99 परसेंट लोगों के यूट्यूब चैनल है और यूट्यूब से घर बैठे लाखों रुपया महीना कमा रहे हैं।
    •कहीं लोग तो ऐसे हैं जो गांव में रहकर भी घर बैठे अच्छी कमाई कर रहे हैं यूट्यूब से।

    •अगर आपको किसी भी विषय पर जानकारी है तो आप वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करें।

    •अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

    •अपने नॉलेज की हिसाब से वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करें।

    •इस काम को शुरू करने के लिए अच्छे लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी या फिर अपने मोबाइल से भी शुरू कर सकते हैं।

    •इस काम को अपने घर बैठे बैठे भी कर सकते हैं।

    •यूट्यूब की शुरुआत आप का टाइम में भी कर सकते हैं अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तब भी आप इसको कर सकते हैं।


    6. टेंट हाउस का बिजनेस


    अगर आप गांव से हो या फिर शहर से हो तो आप टेंट हाउस बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको अच्छा पैसा देखने को मिलेगा क्योंकि यह बिजनेस हमेशा चलता है क्योंकि लोगों के शादी विवाह प्रोग्राम अन्य किसी भी प्रोग्राम में टेंट हाउस की जरूरत पड़ती है और टेंट हाउस के बहुत सारे सामान होते हैं जिन्हें लोग रेंट पर लेते हैं इसमें आपको एक बार ही पैसा लगाने की जरूरत पड़ती है और यह बिजनेस आप गांव से शुरू कर सकते हैं।

    •अगर आप जॉब करते हैं तो साथ में इस बिजनेस को भी कर सकते हैं।

    •इसमें आपको एक बार ही इन्वेस्ट करने की जरूरत है।

    •इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए एक से ₹200000 तक इन्वेस्ट करके शुरू कर सकते।

    •धीरे-धीरे आप इस बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।


    7. सब्जी का बिजनेस


    सब्जी का बिजनेस ऐसा होता है जो हमेशा हर दिन चलता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप किसी भी मार्केट में आप चार पहिया ठेला के माध्यम से कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत है ही नहीं।
    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 5 से ₹10000 खर्च होंगे।

    •इस बिजनेस को आप एक जगह से दूसरी जगह पर भी कर सकते हैं गली मोहल्लों में घूम कर भी आप सब्जी भेज सकते हैं

    •आपके पास बजट अच्छा है तो फोर व्हीलर के माध्यम से आप ज्यादा सब्जी खरीद कर छोटे-छोटे गांव में भी भेच सकते हैं।

    •यहां सब्जी का बिजनेस तुरंत मुनाफा देने वाला बिजनेस होता है।

    •सच्ची के बिजनेस में आपको 30 परसेंट से 40 परसेंट का मार्जन मिल जाता है। और यह बिजनेस कभी भी मंदी नहीं होता है।


    8. स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस


    दोस्तों गांव याद छोटे-छोटे कस्बों में स्क्रीन प्रिंटिंग का काफी प्रचलन हो रहा है कहीं जगह पर इसकी सुविधा ना होने के कारण लोग शहरों में जाते हैं अगर आप गांव से हैं तो इस बिजनेस को आप गांव में स्टार्ट कर सकते हैं दोस्तों धीरे-धीरे स्क्रीन प्रिंटिंग की काफी डिमांड बढ़ गई है। गांव में भी लोग शादी कार्ड बिजनेस कार्ड आमंत्रण कार्ड आदि प्रिंटिंग करवाते हैं।

    स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस करने के लिए आपको अच्छी जानकारी होना चाहिए

    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 5000 से ₹7000 का खर्च करना होगा।

    •अगर आप इस बिजनेस को अपने गांव से शुरू करते हैं या फिर अन्य गांव में भी आप इस बिजनेस को करते हैं तो आप काफी अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।

    9. स्नैक्स कॉर्नर बिजनेस


    दोस्तों खाने-पीने का बिजनेस ऐसा सदाबहार बिजनेस होता है जो हमेशा चलता रहता है जब भी आप मार्केट में जाते हो तो आप भी कुछ ना कुछ नाश्ता तो करते ही हो ऐसे में अगर आप भी एक स्नैक्स कॉर्नर का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो इसमें आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
    इस बिजनेस को आप गांव में भी स्टार्ट कर सकते हैं और शहर में भी स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस की हर जगह जरूरत होती है।

    इस बिजनेस को आप इस्कूल या सरकारी दफ्तर कॉलेज आदि ऐसी जगहों पर आप सेट करें जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है।

    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है।

    •अगर आप इस बिजनेस में बड़ा निवेश नहीं कर सकते हैं तो छोटा लेवल से भी स्टार्ट कर सकते हैं।

    •इस बिजनेस को आप ₹20000 से ₹30000 तक निवेश करके स्टार्ट कर सकते हैं।

    •और इस बिजनेस में तुरंत मुनाफा मिलेगा। दोस्तों यह पैसा कमाने का सबसे आसान बिजनेस है।


    10. लेडीस टेलर


    दोस्तों यह बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस होने वाला है इस बिजनेस को आप घर से स्टार्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको पहले कपड़े सिलना मतलब सिलाई करना आपको अच्छी तरह आना चाहिए अगर आप एक पुरुष हैं तो महिलाओं के सूट वगैरा आप बना सकते हैं अगर आप महिला हैं तो आप इस काम को कर सकते हैं।

    •क्योंकि दोस्तों आजकल गांव में भी टेलर का काम अच्छा चलता है और मुनाफा भी अच्छा मिलता है।

    •यह कार्य महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि वह घर पर रहकर भी इस काम को कर सकते हैं।

    •सिलाई कार्य को शुरू करने के लिए एक मशीन की जरूरत पड़ेगी।


    11. चार्ट गुपचुप सेंटर का बिजनेस


    अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो कोई भी काम छोटा नहीं होता है आप गांव से हैं या शहर से हैं आप चार्ट गुपचुप सेंटर का थैला अपने मार्केट में लगा सकते हैं इस बिजनेस में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
    •इस बिजनेस में आप पांच से ₹10000 खर्च करके स्टार्ट किया जा सकता है।

    •इस बिजनेस में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।


    12. पापड़ का बिजनेस


    दोस्तों आजकल के समय में पापड़ खाना किसे पसंद नहीं है शादी विवाह में जब भोजन प्रोग्राम में भी पापड़ की जरूरत पड़ती है अगर आप पापड़ वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो इस बिजनेस को आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं और इन्हें आप बड़े पैमाने में बनाकर आप इन ए सेल कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है आपको बस अच्छे से अच्छे पापड़ बनाना आना चाहिए।

    पापड़ की बिजनेस को शुरू करने के लिए 5 से ₹10000 खर्च करने होंगे

    पापड़ के बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पहले अच्छे से अच्छा पापड़ बनाना आना चाहिए और उनको पैकिंग कर के बड़ी-बड़ी दुकानों पर सेल कर सकते हैं

    •जिससे आप घर बैठे अच्छे पैसा कमा सकते हैं।

    13. ट्यूशन


    आजकल के समय में हर बच्चा ट्यूशन जाता है लोग अपने बच्चों को ट्यूशन इसलिए भेजते हैं कि पढ़ाई में उनका मन लगा रहे और जो भी बच्चों में कमी होती है किसी भी विषय पर वह कमी दूर हो जाए इसलिए बच्चों को स्कूल आने के बाद ट्यूशन भेजा जाता है लगभग बच्चे ट्यूशन जाते हैं।

    अगर आप किसी भी विषय में अच्छी नॉलेज हैं विषय है कोई सा भी हो सकता है तो आप घर बैठे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हो आप महिला हो या पुरुष हो आप ट्यूशन पढ़ा सकते हो। और कोरोनावायरस लोगों ने अपने बच्चों को ट्यूशन ही पढ़ाया है क्योंकि स्कूल बंद होने के कारण लोगों ने ऑनलाइन ट्यूशन भी पढ़ाया है आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों कर सकते हो।

    •इसमें आप 15 से ₹20000 खर्च होंगे क्योंकि टेबल कुर्सी वाइट बोर्ड आदि की जरूरत पड़ेगी।

    •इसमें आपको इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है।

    •इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं।

    •काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

    •अगर आपकी ट्यूशन में बच्चों की संख्या जैसे बढ़ेगी वैसे आपकी आमदनी भी बढ़ेगी।

    •ट्यूशन में आप 15 से ₹20000 महीना कमा सकते हैं।


    14. साड़ी का बिजनेस


    अगर आप एक महिला हैं वह महिलाओं के कपड़े जैसे साड़ियां अन्य और भी पहनाओ के कपड़े आते हैं उनमें अगर आप अच्छी काफी जानकारी रखते हैं तो आप किसी भी शहर से कपड़े होलसेल रेट में खरीद कर अपने गांव में एक छोटा सा शॉप खोलकर आप साड़ी का बिजनेस कर सकते हैं और अपने गांव में ही शुरू कर सकते हैं।

    •साड़ी के बिजनेस को शुरू करने के लिए 10 से ₹20000 की जरूरत पड़ेगी।

    •शुरुआत में आपको इनकम कम होगी पर जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ेगा आप अच्छी कमाई करने लग जाओगे।

    साड़ी सेंटर के बिजनेस से आप 10000 से ₹20000 तक कमा सकते हैं।


    15. दोना पत्तल का बिजनेस

    अगर आप गांव में या शहर से है तो दोना पत्तल का बिजनेस आप कर सकते हैं आपको पता ही होगा कि दोना पत्तल की जरूरत किसको नहीं पड़ती है घर परिवारों में किसी भी प्रकार के प्रोग्राम होते ही रहते हैं अगर आप भी किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो आप दोना पत्तल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की जरूरत पड़ेगी

    •दोना पत्तल के बिजनेस को शुरू करने के लिए 10000 से ₹15000 का खर्चा करना होगा

    •10000 से 15000 की एक मशीन खरीदनी होगी आप छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे आप बड़ी मशीन की ओर जा सकते हैं

    •महीने में आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।


    16. अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस


    दोस्तों अगर आप घर बैठे का बिजनेस ढूंढ रहे हैं और आपको कोई ऐसा बिजनेस नहीं मिल रहा है तो आप अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इस जमाने में अगरबत्ती का बहुत ही डिमांड बढ़ रहा है।

    अगर आप बढ़िया वाली अगरबत्ती बनाएंगे जिसमें अच्छी खुशबू हो तो उसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ेगी जिससे आपकी अगरबत्ती ज्यादा बिकेगी और इससे आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 10 से ₹15000 का खर्चा होगा।

    अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए अगरबत्ती मशीन की जरूरत पड़ेगी जो 10 ₹15000 की पड़ जाएगी।

    •इस बिजनेस को आप अपने परिवार सहित कर सकते हैं अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस

    •महीने का अच्छा कसम पैसा कमा सकते हैं।

    17. जूस सेंटर


    दोस्तों आपको मालूम ही होगा कि जूस पीना किसे पसंद नहीं है और यह बिजनेस हमेशा चलने वाला है इस बिजनेस को आप गांव में भी कर सकते हैं और शहरों में भी कर सकते हैं कोरोना काल में दोस्तों जूस काफी लोगों ने यूज किया है अपनी हेल्थ सिस्टम बनाने के लिए जूस का उपयोग किया है।
    आप अभी किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो आप जूस सेंटर खोल सकते हैं।
    •इस बिजनेस में आपको निवेश करना होगा 5 से ₹10000

    •इस बिजनेस को करने के लिए एक शॉप की जरूरत पड़ेगी जिसे आप किराए पर ले सकते हैं।

    •इसमें आपको मिक्सी मशीन की जरूरत पड़ेगी जिसमें आप जूस बना पाएंगे और मंथली आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


    18. मसाला मेकिंग मशीन


    आज हम आपके लिए अच्छे-अच्छे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिनमें से एक idea यह भी हैं मसाला मेकिंग मशीन का जिसे आप गांव और शहरों में कर सकते क्योंकि मसाला कौन यूज़ नहीं करता सभी मसाला यूज़ करते हैं।
    इस मशीन के उपयोग से आप हल्दी धनिया ऐसे कई प्रकार के चीजों को पीसकर आप मसाला बना सकते हैं।

    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक मशीन की जरूरत पड़ेगी।

    मसाला मेकिंग बिजनेस करने के लिए 25 से ₹30000 का खर्चा होगा।

    •और यह business हमेशा चलता रहता है इसमें आप मंथली अच्छा अर्निंग कर सकते हो।


    19. पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन

    दोस्तों अगर आप किसी भी business की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छा बिजनेस होने वाला है पॉपकॉर्न मेकिंग दोस्तों आजकल के समय में बच्चे बड़े बूढ़े पॉपकॉर्न खाना किस को पसंद नहीं है और खाने में बहुत ही अच्छे भी लगते हैं। इस बिजनेस को आप सरकारी दफ्तर स्कूल कॉलेज आदि के सामने आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। जहां पर ज्यादा लोग इकट्ठे होते हैं वहां पर आप इस बिजनेस को कर सकते हैं।
    •इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप का खर्चा ₹8000 होगा।

    पॉपकॉर्न की जो मशीन है इसे आप अपने मोटरसाइकिल पर भी सेट करवा सकते हैं जिससे आप अपने गांव और आसपास के गांव भी आप कवर कर सकते हैं।

    •इस बिजनेस को आप आसानी से कर सकते हैं इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी आप मंथली अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

    20.बीज खाद की दुकान

    वैसे ये धंधा काफी पुराना है और तरीका भी, लेकिन अभी भी गांव में इसका बिजनेस सही तरीके से किया जा सकता है और किसानों को जागरुक किया जाए तो अच्छा चलता है अगर हम किसानों को अच्छी जानकारी देकर अच्छे प्रोडक्ट अगर उपलब्ध करवाएं खाद बीज दवाइयां ऐसे में दुकान अच्छी चलने लगेगी आप खाद बीज की दुकान में उन्नत तरीके का सामान रखकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

    •अगर आपने एग्रीकल्चर विषय से पढ़ाई की है तो बहुत ही अच्छा होगा।

    •अगर आपने एग्रीकल्चर विषय से पढ़ाई नहीं की है तो आप किसी शॉप पर रह कर 1 साल 2 साल अनुभव ले सकते हैं फिर आप स्वयं का शॉप स्टार्ट कर सकते हैं।

    •एक लाख से ₹200000 का खर्चा होगा।

    •इस बिजनेस में आप मंथली अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

    21.मेडिकल स्टोर

    Medical store एक ऐसा बिजनेस है, आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं, आप इस बिजनेस को गांव में शहरों में छोटे छोटे कस्बे हर जगह चलता है। जिसमें ना सिर्फ अच्छी कमाई होती है बल्कि काफी ग्राहक भी मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आप इसके लायक हैं। तो medical store या फिर हेल्थ फैसेलिटी से जुड़ा कोई business कर सकते हैं।

    •मेडिकल स्टोर चलाने के लिए आपको नॉलेज होना बेहद जरूरी है।

    •मेडिकल स्टोर में 2 से ₹300000 का खर्चा होगा

    •आप इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।


    20.नए नए बिजनेस आईडिया जाने हिंदी में



    हमारे अंतिम शब्द-

    प्रिय दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ है। और सीखा है की village business idea in Hindi in India gaon ka business तो आपको समझ आ गया होगा कि ऐसे बिजनेस को आप कर सकते हैं। ऐसे बिजनेस की हमने जो जानकारी दी है वह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा । अगर आप ऐसे ही नए नए गांव के बिजनेस आइडिया 2022 अन्य ऐसी कई प्रकार की हिंदी जानकारियां जानना चाहते हैं तो हमारी इस Hindi online site को रोजाना पढ़ें।

    Tags

    metch contens